
नागपूर
रामदासपेठ में बड़ा झाड़ टूटकर गिरा ,यातायात बाधित
नागपुर दिनांक 24 अगस्त प्रतिनिधि: रामदासपेठ स्थित केयर हॉस्पिटल के सामने आज अचानक बड़ा झाड़ का एक हिस्सा टूटकर रास्ते पर गिर गया , झाड़ के रास्ते पर गिरने से पूरा रास्ता ही बंद हो गया था और यातायात बाधित हो गया
अच्छी बात ये रही की इतना बड़ा झाड़ गिरने के बाद भी किसी तरह का नुकसान नहीं होने की जानकारी सामने आई है