
नागपूर
नागपूर में बीजेपी कार्यालय के बाहर पोलीस का तगड़ा बंदोबस्त,रास्ता सिल
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कान के नीचे लगाता था इस वक्तव्य के बाद पूरे राज्य में शिवसैनिक आक्रमक हो गए और जगह-जगह प्रदर्शन और राणे के विरुद्ध घोषणाबाजी की जा रही है
अनेक जिलों में बीजेपी कार्यालय के बाहर शिवसैनिक बडी संख्या में जमा होकर निदर्शन कर रहे है, अभी थोड़ी देर पहले अमरावती बीजेपी कार्यालय के बाहर शिव सैनिकों ने फ्लेक्स में आग लगा दी और वहां जमकर तोड़फोड़ की इसी के मद्देनजर नागपुर बीजेपी कार्यालय के बाहर पुलिस ने तगड़ा बंदोबस्त लगाते हुए रास्ते को बैरिगेट्स लगाकर सील कर दिया है