
नागपूर
गंगा जमुना में देह व्यवसाय करनेवाले 2 घर सिल,7 पर जल्द कारवाई: अमितेश कुमार
पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि पीटा एक्ट के तहत पुलिस ने गंगा जमुना में देह व्यवसाय चलाने वाली 2 महिलाओं के मकान को सील कर दिया है. 7 अन्य मकानों को भी सील करने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी.
जिन महिलाओं के घर बस्ती में हैं वे यहां रह सकती है लेकिन देह व्यवसाय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस बस्ती में कुल 188 वेश्यालय हैं. यहां चल रहे देह व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक है. इसीलिए पुलिस ने पूरे परिसर को घेर रखा है. पुलिस की बैरिकेडिंग के चलते वैसे भी यहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं. यहां के स्थानीय लोग पुलिस के साथ हैं. उनकी मांग है कि रेडलाइट एरिया पूरी तरह से बंद होना चाहिए जिससे क्षेत्र को गलत नजरों से ना देखा जाए.