
नागपूर
नागपूर शहर में 50 की स्पीड के अंदर चलेंगे ऑटो,नए निर्देश जारी
नागपूर सिटी के अंदर चलने वाले ऑटो चालकों को भी अपनी रफ्तार पर लगाम लगानी है. पुलिस ने तिपहिया ऑटो चालकों के लिए अधिकतम गति सीमा 50 रखी है.
वहीं अन्य छोटी सड़कों पर ऑटो चालक केवल 40 की स्पीड से ही ऑटो चला सकेंगे. चारपहिया सवारी वाहनों के लिए अधिकतम 60 और अंदर की सड़कों पर 40 की गति से वाहन चलाने के निर्देश दिए गए
कई बार आम नागरिकों की शिकायत रहती है की ऑटो चालक तेज गति से रैश ड्राइविंग करते है, पुलिस ने स्पीड की लिमिट तय करते हुए ऑटो चालकों से तय की गई गति के अंदर ही वाहन चलाने का आह्वान किया है अन्यथा चालन भरने के लिए तैयार रहने के के लिए कहा है