
नागपूर
आश्विनी दोरजे बनी नागपूर पोलीस की जॉइंट कमिशनर
महाराष्ट्र में बहुप्रतीक्षित आईपीएस के तबादले आखिर कर दिए गए है
तबादले में आश्विनी दोरजे शामिल हैं, जो नासिक में महाराष्ट्र पुलिस अकादमी (एमपीए) के प्रमुख के रूप में अपनी वर्तमान पोस्टिंग से संयुक्त सीपी, नागपुर पुलिस के रूप में कार्यभार संभालेंगी।
अश्विनी दोरजे वर्तमान पोलीस कमिशनर अमितेश कुमार केसरी संयुक्त रूप से नागपूर पोलीस की बागदौड संभालेंगी