
Breaking News
ट्रक और बस के बीच बडी दुर्घटना,बस एक तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त
तेजी से जा रहे ट्रक और बस के बीच भीषण दुर्घटना घटने से एक महिला की जगह पर ही मौत हो गई तो 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस का एक तरफ का हिस्सा पूरी तरह फाड़ दिया था
बुलढाणा जिले के देवलगांव राजा बाईपास पर दोपहर को यह दुर्घटना हुई, गंभीर रूप से घायलों को जालना के अस्पताल ले जाया गया है बाकी दुर्घटनाग्रस्त प्रवासियों का इलाज देवलगांव राजा के अस्पताल में किया जा रहा है
दुर्घटनाग्रस्त बस यह जालना से देवलगांव राजा की तरफ आ रही थी वह तेज गति से जा रहा ट्रक जालना की ओर जा रहा था, ट्रक और बस की साइड से जोरदार भिड़ंत हुई जिसमें ट्रक ने बस के ड्राइवर साइड की तरफ का भाग पूरी तरह फाड़ दिया , मिशन दुर्घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उनको अस्पताल पहुंचाने में मदद की