
नागपूर
नागपुर के रेड लाइट एरिया गंगा जमुना में तनाव, स्थानिक नागरिक और वारंगनाये आमने-सामने
नागपुर का रेड लाइट एरिया गंगा जमुना में अभी भारी तनाव हो गया जब गंगा जमुना खोलने के समर्थन में वारंगनाये और बंद रखने के समर्थन में नागरिक आमने-सामने आ गए
13 अगस्त से नागपुर के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने रेड लाइट एरिया की सभी गलियां सील करने के आदेश देने के साथ ही वहां धारा 144 लागू कर दी थी इसके विरोध में स्थानीय राष्ट्रवादी कांग्रेस की नेता ज्वाला धोटे ने 15 अगस्त को लगाए गए बैरिकेट्ड हटाए थे और 22 अगस्त रक्षाबंधन के दिन से सिल हटाने की चेतावनी पुलिस कमिश्नर को दी थी अन्यथा आंदोलन करने की बात कही थी
जाला धोटे आज रक्षाबंधन मनाने गंगा जमुना पहुंची थी और इसी के बाद वहां की वारंगनाये और स्थानीय नागरिक अचानक आमने सामने आ गए जिससे काफी देर यहां का माहौल तनावपूर्ण रहा