
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान-हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन हो गया है
कल्याण सिंह की लोहिया संस्थान में तबीयत बिगड़ने पर बीते रविवार को उन्हें पीजीआई शिफ्ट किया गया था। क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग (सीसीएम) में भर्ती कल्याण सिंह का उपचार आधा दर्जन डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चालू था
वाजपेयी से अदावत के बाद कम होता चल गया राजनीतिक वजूद
कल्याण सिंह को लाल कृष्ण आडवाणी के खेमे का नेता माना जाता था. एक वक्त ऐसा आया कि कल्याण सिंह ने अपने पार्टी के सबसे बड़े नेता और देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से अदावत कर ली. एक बार उन्होंने यहां तक कह दिया था कि मैं भी चाहता हूं कि वो प्रधानमंत्री बनें, लेकिन उसके लिए पहले सांसद बनाना जरूरी है. उनके इस बयान के कारण उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया और वाजपेयी न सिर्फ लखनऊ से एमपी बने बल्कि देश के प्रधानमंत्री भी बने.
वाजपेयी से अदावत के बाद उनका राजनीतिक वजूद कम होता चला गया. उन्होंने बाद में अपनी पार्टी भी बनाई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. स्थिति यहां तक आ पड़ी कि उन्हें मुलायम सिंह यादव से राजनीतिक मदद लेनी पड़ी. गौर करने वाली बात है कि मुलायम सिंह यादव का विरोध कर ही वह यूपी सीएम की कुर्सी तक पहुंचे थे.