
नागपूर
रस्ते पर लगाया मंडप ,भरना पड़ा जुर्माना
नागपुर में रास्ते पर मंडप लगाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया महानगर पालिका के पाठक में कार्रवाई करते हुए उस पर जुर्माना ठोक दिया
सर्वश्री नगर निवासी हरिचंद्र सहारे घर के सामने रास्ते पर मंडप लगा रहे थे तभी मन पाते उपद्रव पथक ने वहां पहुंचकर उन पर कार्रवाई करते हुए ₹1000 का जुर्माना लगा दिया