
पश्चिम विदर्भ
पानी की बॉटल से गई 3 लोगो की जान,2 घायल
यवतमाल दि एक परिवार हसी खुशी लडकी देखने यवतमाल जिले के पुसद तालुका जा रहे थे ,अचानक पानी के एक बॉटल से 3 लोगो की जान गई तो 2 बुरी तरह घायल हो गये
मध्य प्रदेश से एक परिवार लड़की देखने कार से यवतमाल जिले के पुसद जा रहे है, गाड़ी में सवार सभी लोग हंसी खुशी सफर का आनंद ले रहे थे तभी अचानक खंडाला घाट के पास कार में रखी पानी की बोतल ब्रेक के पास गिर गई और तेज गति से जा रही कार के ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की तो ब्रेक नही लगा और ड्राइवर का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया
तेज गति से जा रही गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गई इस हादसेमें कार में सवार तीन लोगों की जगह पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो बुरी तरह घायल हो गए
एक पानी की बोतल की वजह से पूरा परिवार बिखर गया