
अभिनेता विकी कौशल संग सगाई की खबरों पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ आई सामने और कहा…
कल दिनभर ये चर्चा शुरू थी की कैटरीना और विक्की ने एक सीक्रेट सगाई कर ली है. जैसे ही ये खबर मीडिया को मिली तो इंटरनेट पर भी आग की तरह फैल गई. जबकि ना कैटरीना और ना ही विक्की ने अभी इसपर कोई जानकारी दी है. लेकिन अब कैटरीना की टीम ने इस पर खुल कर बात की है.
कैटरीना की टीम के प्रवक्ता ने इस पूरी अफवाह का खंडन किया और खुलासा किया कि कोई रोका नहीं हुआ है. और जल्द ही कैटरीना टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना होने वाली हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में दोनों स्टार्स को ‘शेरशाह’ की स्क्रीनिंग पर स्पॉट किया गया था. हालांकि खास बात ये है कि ये दोनों ही कैमरे से बचते नजर आए. लेकिन फिर भी दोनों को साथ में देखा ही गया था.
विक्की को अक्सर कैटरीना की बिल्डिंग के नीचे देखा जाता है. दोनों ने अभी तक अपने रिलेशन पर किसी भी तरह की मुहर नहीं लगाई है, लेकिन लगातार कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं.