
नाबालिक बहन से प्रेमसंबंध,शादीशुदा युवक को भाईयो ने उतारा मौत के घाट
कपिलनगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक युवक को मौत के घाट उतारा गया. परिसर में रहने वाली किशोरी से उसके प्रेम संबंध थे. इसी बात से बौखलाए किशोरी के भाई और साथियों ने युवक की हत्या की.मृतक सुंदरबाग, गड्डीगोदाम निवासी कमलेश बंडू सहारे (27) बताया गया.
कमलेश विवाहित था लेकिन कुछ वर्ष पहले पत्नी उसे छोड़कर चली गई. उसे एक बच्ची भी है. कमलेश की बहन कपिलनगर थानांतर्गत म्हाड़ा क्वार्टर परिसर में रहती है. उसके क्वार्टर के सामने ही आरोपियों का मकान है. कमलेश का बहन के घर पर जाना-आना था. इसी बीच उसने 16 वर्षीय किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. किशोरी से मिलने के लिए वह अक्सर परिसर में जाता-आता था. उसने किशोरी को एक मोबाइल फोन भी खरीदकर दिया था. दोनों की फोन पर बातचीत होती थी.
विगत 19 जुलाई को परिजनों ने किशोरी को कमलेश से बातचीत करते पकड़ लिया. पूछताछ में उसने प्रेम संबंधों की जानकारी दी और बताया कि मोबाइल भी उसे कमलेश ने ही दिया है. किशोरी की मां ने कपिलनगर पुलिस से शिकायत की और बताया कि कमलेश उनकी बेटी को परेशान करता है. उसका पीछा करता है और बात नहीं करने पर धमकाता है. पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर 20 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया. 15 दिन जेल की हवा खाने के बाद कमलेश जमानत पर रिहा हुआ. कपिलनगर पुलिस ने उसे 2 दिन पहले एसीपी कार्यालय में भी पेश किया था. वहां कमलेश ने दोबारा म्हाड़ा क्वार्टर परिसर में नहीं जाने की बात कही थी.
बुधवार की शाम वह बहन से मिलने उसके घर चला गया. किशोरी के भाई को कमलेश के परिसर में होने का पता चला. उसने अपने दोस्तों के साथ कमलेश का काम तमाम करने का प्लान बना लिया. जैसे ही बहन के घर से निकला 3 आरोपियों ने उसे घेर लिया. चाकू और गुप्ति से पेट पर कई वार किए और फरार हो गए. बहन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. उसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
घटना की जानकारी मिलते ही पोलीस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.