
नागपूर: प्रधानमंत्री आवास योजना का ऑनलाइन लॉटरी से आवंटन
नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैट स्कीम तैयार की जा रही है जिसके अनुसार पीएम आवास योजना के घटक क्रमांक-3 अंतर्गत बचे 2,980 फ्लैट के लिए सोमवार को ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई.
डिमांड भरकर जल्द प्राप्त करें फ्लैट
एनएमआरडीए के महानगर आयुक्त मनोज सूर्यवंशी ने कहा कि लॉटरी में जिन लाभार्थियों के नाम उजागर हुए हैं उन्हें अब डिमांड के अनुसार निधि की अदायगी करनी है. आवश्यक दस्तावेजों के साथ निधि जमा कर जल्द से जल्द फ्लैट अपने अधिकार में लेने की अपील भी उन्होंने की. ऑनलाइन लॉटरी की कार्यप्रणाली पूरी होने के बाद सूची को निजी केबल चैनल पर प्रदर्शित भी किया गया. साथ ही लाभार्थियों के नाम एनआईटी की अधिकृत वेबसाइट पर होने की जानकारी भी उजागर की गई.
4,345 कुल फ्लैट का था टारगेट
2,980 फ्लैट्स के लिए निकाली लॉटरी
1,737 फ्लैट्स तरोडी (खुर्द) में
660 फ्लैट्स तरोडी के अन्य खसरा में
583 फ्लैट्स वांजरी के शामिल हैं