
नागपूर
नागपुर में ब्रेक द चेन अंतर्गत मॉल के लिए नए नियम लागू
नागपूर दि 17 अगस्त ( प्रतिनिधि): नागपुर शहर में ब्रेक द चैन अंतर्गत मॉल के लिए नए नियम लागू किए गए हैं
आम नागरिकों के लिए मॉल में प्रवेश के लिए दोनो वैक्सीन लेने के बाद 14 दिन होना अनिवार्य है
18 साल के नीचे के बच्चो को मॉल में प्रवेश के लिए उम्र के दाखिले के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या स्कूल का आय कार्ड दिखाना जरूरी होंगा
मॉल के दुकानों में कर्मचारियों को दोनो वैक्सीन लेने के बाद 14 दिन होना अनिवार्य है