
नागपूर
महिला से प्रेमसंबंध,महिला को निकली ये बिमारी,पुरुष की आत्महत्या
किसी महिला से प्रेमसंबंध का अंजाम आत्महत्या तक पहुंचने का मामला नागपूर में सामने आया है,महिला से प्रेम संबंध के चलते 40 वर्षीय पुरुष ने आत्महत्या की.आत्महत्या की जो वजह सामने आई वो चौकानेवाली है
बाबा बुद्ध नगर निवासी अमोल जांभुलकर 40 वर्षीय डेकोरेशन का काम करता था, अमोल के एक महिला से प्रेमसंबंध थे,इस प्रेमसंबंध के दौरान दोनों के बिच कई बार शारीरिक संबंध भी बनेे
महिला बीमार गिरने पर उसकी जांच की गई तो उसको एचआइवी एड्स ये बिमारी निकली ये बात अमोल को पता चलते ही अमोल तनाव में रहने लगा.उसे लगना लगा की उसे भी एड्स हो जायेगा इसी तनाव के बीच उसने घर पर फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई