
नागपूर
नागपूर में मध्यम बारिश शुरू,जाने आगे का अनुमान
नागपूर दि 17 ऑगस्ट : नागपुर में कल रात से मध्यम स्वरूप की बरसात रुक रुक कर शुरू है, बारिश आने से जहां किसानों ने राहत की सांस ली वहीं आम नागरिक भी तेज गर्मी से निजात मिलने से हर्षित है
बारिश से नागपुर का मौसम पूरी तरह बदल गया है,किसानों के साथ आम लोग भी बारिश की आतुरता से प्रतीक्षा कर रहे थे वो आज कुछ हद तक समाप्त होते दिखी
हवामान विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे में नागपुर सहित विदर्भ जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है वही महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया