
मनोरंजन
इंडियन आइडल 12 के विजेता की घोषणा,पवनदीप राजन बने विजेता
रविवार को देर रात इंडियन आइडल 12 के विजेता की घोषणा कर दी गई,12 घंटे चले ग्रैंड फिनाले के बाद विजेता की घोषणा कर उसे 25 लाख का इनाम और कार दि गई
पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 की ट्राफी अपने नाम कर ली. पवनदीप अन्य कंटेस्टटेंटस अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, दानिश, निहाल और शणमुखप्रिया को हराकर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहे. ट्राफी के साथ- साथ उन्हें 25 लाख रुपये नकद और एक कार दिया गया.
कल ‘इंडियन आइडल 12’ का ग्रैंड फिनाले था, जो दोपहर 12 बजे से लेकर रात के बजे तक चला. इस दौरान शो में कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, द ग्रेट खली, उदित नारयण सहित कई अन्य गेस्ट ने शिरकत किया था. साथ ही कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाया. ग्रैंड फिनाले में छह कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल और शनमुखाप्रिया और पवनदीप थे.