
रेड लाइट एरिया गंगा जमुना में तनाव,ज्वाला धोटे ने बैरिकेट्स हटाए
अभी सुबह-सुबह नागपुर की रेड लाइट एरिया गंगा जमुना में तनाव निर्माण हो गया, राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष की अर्बन सेल नागपुर की अध्यक्षा ज्वाला धोटे उन्होंने पुलिस में लगाए गए बैरिकेट्स हटाकर समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ अंदर प्रवेश किया इस दौरान बड़ी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात था इस दौरान काफी तनावपूर्ण माहौल हो गया है
वारांगनाओं का समर्थन,पुलिस ने बैरिकेड्स नहीं हटाए तो खुद हटाने की ज्वाला धोटे ने दि थी चेतावनी
इससे पूर्व एक बडी घटना में नागपूर पोलीस कमिशनर अमितेश कुमार ने 11 जुलाई को रात अचानक रेड लाइट एरिया गंगा जमुना को सील करने के आदेश दिए तो वहां पर करीब 200 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी थी सभी रास्तों पर बैरिकेड लगाने के आदेश देने के साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी थी
अगले दिन ज्वाला धोटे ने गंगा जमुना का दौरा कर वहां की वारांगनाओं का समर्थन कर 14 अगस्त तक बैरिकेड्स को नहीं हटाए तो 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर बैरिकेड्स मैं खुद हटाउंगी, पुलिस रोक सके तो रोक ले ये कह कर पोलीस को बैरिकेड्स हटाने कहा था पुलिस वारांगनाओं के पुनर्वसन और रोजगार की व्यवस्था करवा दे, तो मैं खुद वारांगनाओं से बस्ती खाली करने का आग्रह करूंगी ये कहना था ज्वाला धोटे का
आयुक्त थानों को पहले ताला बंद करे
धोटे ने कहा कि, इस मामले में गृहमंत्री से भी चर्चा की जाएगी। जरूरत पड़ी तो इस मामले को ऊपर तक ले जाऊंगी। शहर में अवैध धंधे, जुआ, सट्टा, अवैध शराब के अड्डे धड़ल्ले से चल रहे हैं, इसे लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली क्या है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। पुलिस आयुक्त को सबसे पहले पुलिस स्टेशन को ताला बंद करना चाहिए।