
नागपूर
कस्तूरचंद पार्क पर कार की कांच फोड़कर मोबाइल लैपटॉप उड़ाए
नागपुर शहर के सबसे व्यस्ततम चौक कस्तूरचंद पार्क के पास खड़ी गाड़ी के कांच फोड़कर तकरीबन डेढ़ लाख का माल दिनदहाड़े चुरा लिया गया
जलाराम नगर निवासी आदित्य शैलेंद्र अग्रवाल (22 वर्ष) ये अपने रिश्तेदार एस.सिंघानिया के साथ मोहिनी कॉम्प्लेक्स के यूटीआई ऑफिस गया था, उन्होंने अपनी स्विफ्ट डिजायर ये गाड़ी कस्तूरचंद पार्क के पास खड़ी की थी,वापस आने पर दोनो को गाड़ी का कांच टूटा दिखाई दिया
किसी अज्ञात ने गाड़ी की कांच तोड़कर पिछली सीट पर रखा एप्पल का लैपटॉप,मोबाइल और आईपॉड जिसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपए थी उड़ा लिया था
पोलीस में घटना की शिकायत दर्ज की गई, पोलीस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू की