
नागपूर
नागपूर जिले में बचे अब सिर्फ 123 एक्टिव कोरोना मरीज
नागपूर दि 14 अगस्त: नागपूर जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन कम हो रही है,आज भी ये सिलसिला जारी रहा और जिले में अब सिर्फ 123 एक्टिव कोरोना मरीज बचे
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 4292 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 9 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 4+ ग्रामीण 3+ जिले के बाहर 2 का समावेश है) वही आज 0 मौत हुई जिसमे शहर में 0 और जिले के बाहर के 0 व्यक्ति का समावेश है,ग्रामीण में 0 मौत हुई। 10 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली,अब जिले में 123 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 105,ग्रामीण में 14 और जिले के बाहर के 4 का समावेश है