
9 वी की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म,अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज
थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित किशोरी के माता-पिता मजदूरी करते हैं. 9वीं कक्षा में पढ़ते समय उसके एक युवक से प्रेम संबंध बने. माता-पिता रोजी-रोटी के चक्कर में घर से निकल जाते थे. इसी दौरान आरोपी युवक उसके घर पर आता था. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. वह गर्भवती हो गई. इस बारे में उसने युवक को बताया, लेकिन युवक ने हाथ झटक लिए और उससे दूरी बना ली.
6 महीने की गर्भवती होने पर शारीरिक बदलाव होने लगे. मां ने उससे पूछताछ की लेकिन वह कुछ बोलने को तैयार नहीं थी. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने बताया कि बहुत देर हो गई है और अब गर्भपात नहीं हो सकता. ऐसे में परिजनों के सामने भी कोई विकल्प नहीं बचा था.
कल किशोरी बाथरूम में गिर गई. माता-पिता उसे मेयो अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने बताया कि तुरंत प्रसूति करवानी होगी. तुरंत बच्चे की डिलीवरी करवाई गई. बच्ची की उम्र कम होने के कारण मेयो पुलिस बूथ को जानकारी दी गई. यशोधरानगर पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है. पीड़ित किशोरी से पूछताछ में ही उसके साथ दुष्कर्म करने वाले की जानकारी मिल पाएगी.