
राखियां हुई फैशनेबल,पिछले साल से दामों में बढ़ोतरी
रक्षाबंधन को अभी कुछ ही दिन शेष होने के चलते शहर के इतवारी, महल, बर्डी सहित अन्य स्थानों पर राखियों की दूकानें सजनी शुरू हो चुकी हैं. रॉ-मटेरियल के महंगे होने के चलते पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष राखियां 10 से 15 प्रश महंगी हो गई हैं. यह एक ऐसा पर्व है जो भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है इसलिए राखी महंगी होने के बावजूद बहनों पर महंगाई का किसी तरह का कोई असर नहीं होता है. वहीं बाजार में सिंपल राखियों का क्रैज अब ठंडा पड़ गया है.
हर वर्ष बदलते फैशन का असर राखी पर भी पड़ा है. अब इसमें भी भी फैशन का तड़का लग चुका है. जैसे-जैसे त्योहार के दिन पास में आयेंगे, वैसे-वैसे मार्केट में भीड़ बढ़नी शुरू हो जाएगी़. मार्केट को मिली छूट से जहां व्यापारियों को राहत मिली है, वहीं लोगों को भी खरीदी के लिए अधिक समय मिल रहा है. राखी को देखते हुए मार्केट अच्छी-खासी चहल देखने मिल रही है. मार्केट में एक से एक फैशनेबल राखियों के साथ स्टोन, मेटल, बच्चों के लिए कार्टून, लाइटिंग वाली राखियां बाजार में देखी जा सकती हैं.