
पूर्व विदर्भ
डेंगू से 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा की मौत
नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही और मूलतः चंद्रपुर जिले के शंकरपुर निवासी 20 वर्षीय युवती की डेंगू से मौत हो गई
शंकरपुर के प्रतिष्ठीत किराणा व्यवसायी गंगाधर बावनकर की 20 वर्षीय युवती सेजल की डेंग्यु बिमारी से मृत्यु हुई. सेजल नागपुर में इंजिनियर के व्दितीय वर्ष की छात्रा थी. कोरोना संक्रमण के दौरान वह अपने गांव शंकरपुर आयी थी.
पिछले 4 से 5 दिन से सेजल को बुखार चढने से उसे नागभीड के निजि अस्पताल में भर्ती किया गया था. परंतु स्वास्थ अधिक बिघडने से उसे ब्रम्हपुरी के आस्था अस्पताल में रेफर कर भर्ती किया. परंतु सेजल के स्वास्थ ने प्रतिसाद नही देने से उसकी रविवार की सुबह मृत्यु हो गई. उसी की छोटी बहन भी डेंग्यु बिमारी से संक्रमित है. उसपर नागभीड में उपचार चल रहा है.