
नागपूर
9 ऑगस्ट से नागपूर में रेस्टोरेंट्स रात 10 बजे तक खोलने को अनुमती
एक बार फिर मायभूमि न्यूज की खबर पर मोहर लगी है, नागपुर में 9 ऑगस्ट से रेस्टोरेंट्स को रात 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति है स्थानीय प्रशासन ने दे दी है
हफ्ते के सभी दिन 50 % क्षमता के साथ रात 10:00 बजे तक रेस्टोरेंट मैं लोग जाकर खाना खा सकेंगे वही रेस्टोरेंट्स और होटल रात 11:00 बजे तक होम डिलीवरी, पार्सल और टेक अवे की सुविधा दे सकेंगे
मायभूमि न्यूज़ ने सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि रेस्टोरेंट्स का समय जल्दी बढ़ सकता है और स्थानीक प्रशासन में देर रात इस खबर पर मुहर लगा दी