
नागपूर
गंगा जमुना में चला चाकू, 24 वर्षीय युवक जख्मी
नागपुर की बदनाम बस्ती गंगा जमुना में दो युवकों ने अपने मित्र पर चाकू से हमला कर दिया इसमें 24 वर्षीय युवक गंभीर जख्मी हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती से तीन युवक नागपुर में घूमने आए थे इसी दौरान यहां के रेड लाइट एरिया गंगा जमुना में पहुंच गए,वहा पर खाना कहा खाना है इस बात पर जख्मी युवक का अपने 2 मित्रो से विवाद हो गया,विवाद इतना बढ़ा की 2 दोस्तो ने युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर जख्मी कर दिया