
स्कूल में नाबालिक छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में टीचर, गांववालों ने की जमकर पिटाई
यवतमाल यवतमाल जिले से शिक्षक की पेशे को कलंकित करने वाली घटना सामने आई है ,यहां आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त 51 वर्षीय शिक्षक नाबालिग छात्रा को पढ़ाने के बहाने 2 महीने से उससे स्कूल में ही बलात्कार कर रहा था
लोगों ने शक बढ़ने पर शिक्षक पर निगाह रखना शुरू कर दिया था. इसक बाद लोगों ने स्कूल में जाकर देखा तो शिक्षक आपत्तिजनक हालत में मिला. यह देख लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस ने स्कूल में कार्यरत शिक्षक अरुण राठौर (51) को नाबालिक छात्रा से रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दो महीने से एक नाबालिक छात्रा के साथ बलात्कार करने की पुलिस ने जानकारी दी.आरोपी शिक्षक कक्षा समाप्त होने के बाद छात्रा को ट्यूशन के लिए स्कूल में ही रुकने के लिए कहता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिले के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षक अरुण राठौर (51) को लोगों ने स्कूल में आपत्तिजनक स्थिति में पाया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया