
नागपूर की बेटी ने हासिल किया यूपीएससी के स्टेस्टिक्स कैडर में आल इंडिया रैंकिंग में 22वां स्थान
नागपूर (प्रतिनिधि) : सदर नागपुर निवासी राकेश श्यामसुंदर अग्रवाल (अग्रवाल बाइंडिंग वर्क्स) की बड़ी बेटी कु. संचिता ने हाल ही में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन के स्टेस्टिक्स कैडर (आईएसएस) परीक्षा में 22वां रैंक हासिल कर गौरवशाली सफलता प्राप्त की है। संचिता की इस उपलब्धि पर उसका सर्वत्र अभिनंदन सत्कार किया जा रहा है।
विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से कु. संचिता एवं उसके परिजनों का उनके निवास पर का सत्कार अभिनंदन किया गया। श्री अग्रसेन मंडल की ओर से उपाध्यक्ष संदीप बीजे अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य पवन भालोटिया, सुनील अग्रवाल, चंदादेवी अग्रवाल, महाराष्ट्र राज्य अग्रवाल सम्मेलन की ओर से नागपुर विभागीय मंत्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल तथा मारवाड़ी युवा मंच शहर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कु. संचिता का पुष्पगुच्छ वह स्मृति भेंट द्वारा स्वागत सत्कार किया ।
इस अवसर पर संचिता के पिता राकेश अग्रवाल, मां मंजू अग्रवाल, ललित अग्रवाल, रितेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कु. संचिता जल्द ही प्रशिक्षण के लिए मसूरी रवाना होगी।