
अजनी: दो छोटे बच्चों के साथ जा रही महिला पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला
दो छोटे बच्चों के साथ पैदल जा रही महिला पर बाइक सवारों ने दिनदहाड़े चाकू हमला करने से अजनी इलाके में सनसनी मच गई,हमले में महिला गंभीर जख्मी हो गई
जख्मी महिला काशीनगर, द्वारकापुरी निवासी श्रद्धा (33) बताया गया है.श्रद्धाअपने 4 वर्षीय बेटी और डेढ़ वर्ष की बेटे को लेकर दूकान से घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान बाइक पर 2 युवक उसके पास पहुंचे. उनमें से एक ने श्रद्धा के बेटे को चॉकलेट का लालच दिया था. श्रद्धा ने युवक को डांट दिया और बच्चों को उनसे दूर ले जाने लगी. इससे नाराज होकर एक युवक ने अपने पास से एक धारदार हथियार निकाला और श्रद्धा पर हमला कर दिया. श्रद्धा ने अपने बचाव में हाथ कर दिया जिससे उसे जख्म हो गया. वह तुरंत ही दोनों बच्चों को लेकर पड़ोस के एक घर में भागी.
तुरंत ही अजनी पुलिस को सूचित किया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने श्रद्धा को इलाज के लिए मेडिकल ले गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी . बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले 2 दिनों से पीड़िता का पीछा कर रहे थे.