
19 वर्षीय युवती,अपहरण,30 लाख की फिरौती, पोलीस और बड़े राज से फर्दाफाश
नागपुर में 19 वर्षीय युवती के अपहरण में पिता से 30 लाख की फिरौती मांगी गई और पिता द्वारा पोलीस से संपर्क करने पर पोलीस ने कारवाई करते हुए कुछ ही घंटो में अपहरण कांड में बड़े राज से पर्दा उठाया जिसे जानकर सभी भोचक्के रह गए
चंदनगर निवासी व्यापारी की 19 वर्षीय बेटी सुबह सुबह गायब हो गई,थोड़ी देर बाद पिता को फोन आता है जिसमे उसे उसकी बेटी का अपहरण हो गया और फिरौती के रूप में 30 लाख रुपए की मांग की गई
परेशान पिता ने तुरंत इमामवाड़ा पोलीस स्टेशन से संपर्क किया,19 युवती का अपहरण और 30 लाख की फिरौती की बात सुनकर पोलीस ने तुरंत हरकत में आते हुए कारवाई शुरू की,कुछ ही घंटो में पोलीस ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम,साइबर सेल की मदद से इस अपहरणकांड की गुत्थी सुलझाते हुए बड़े राज का पर्दाफाश किया और दत्तात्रेय नगर से आरोपियों को गिरफ्तार किया
19 वर्षीय युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद ही अपने अपहरण की साजिश रची थी और पिता से फिरौती के रूप में 30 लाख रुपए ऐठने की योजना बनाई थी, पोलीस ने युवती को परिवारवालों को सौप दिया और उससे पूछताछ जारी है वही इस मामले में बॉयफ्रेंड और उसकी मां को पोलीस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर आगे की जांच शुरू की