
नागपूर
गैंग रेप केस में 5 वा आरोपी गिरफ्तार
रात में किशोरी के साथ 2 बार सामूहिक बलात्कार प्रकरण में पोलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया ,इससे गिरफ्तार आरोपियों की संख्या 5 हो गई
पकड़ा गया आरोपी प्रेमनगर, धंतोली निवासी सलीम उर्फ बाबा हिमायत सैयद (45) बताया गया. 29 जुलाई की रात पीड़िता की सबसे पहले मुलाकात सलीम से हुई थी. खुद को बाबा बताने वाला सलीम पीड़िता को अपने साथ ले गया. उसे जबरन शराब पिलाई गई. मानस चौक के समीप झाड़ियों में सलीम ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. रेप करने के बाद उसे छोड़ दिया. सलीम ने ही साना नामक आरोपी को पीड़िता के बारे में बताया था. इसके बाद साना और उसके साथियों ने किशोरी से गैंग रेप किया.