
नागपूर
काजीपुरा में भीषण आग, 10 दुकाने ऑफिसेस और 4 कार जलकर खाक
नागपूर ( प्रतिनिधि) : रामदासपेठ स्थित काचीपुरा में लगी भीषण आग में 10 दुकानें और ऑफिस से सहित 4 गाड़ियां जलकर खाक हो गई अग्निशमन दल ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया
काचीपुरा स्थित 1 गैरेज में लगी अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और और आसपास के 10 दुकान और ऑफिसेस को अपनी चपेट में ले लिया , घटना की जानकारी मिलती दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और तकरीबन 1 घंटे बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया तबतक सामने रखी 4 कारे भी आग की चपेट में आ गई थी
समाचार लिखे जाने तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया था