
ओलंपिक: भारत को मिला एक और मेडल, रवि दहिया ने जीता सिल्वर
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की आस आज पूरी नहीं पाई , फाइनल में आज पहलवान रवी दहिया को हार का सामना करना पड़ा फिर भी उन्होंने सिल्वर जीतकर भारत का नाम रोशन किया
भारतीय पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) को टोक्यो में सिल्वर मेडल मिला. 57 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में दहिया को दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस ओलंपिक समिति के जावुर युगुऐव (Zavur Uguev) से 4-7 से हार मिली. इसके ही साथ भारत का 13 साल से ओलंपिक में गोल्ड मेडल का इंतजार अभी भी जारी है. अंतिम बार 2008 में शूटर अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था.
जावुर युगुऐव ने अच्छी शुरुआत करते हुए 2-0 की बढ़त बनाई. इसके बाद रवि दहिया ने वापसी करते हुए स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. जावुर ने फिर वापसी की और दो अंक बनाते हुए 4-2 की बढ़त बना ली. पहले तीन मिनट तक स्कोर यही रहा. इसके बाद स्काेर 7-2, 7-4 से जावुर के पक्ष में ही रहा.