
पश्चिम विदर्भ
विदर्भ के सैनिक पुत्र का मिलिट्री कैंप में हार्टअटैक से निधन
बुलढाणा जिले के लोनार तालुका में बीबी के निवासी सैनिक किशोर काळूसे 32 वर्षीय का हार्ट अटैक से अहमदनगर के मिलिट्री कैंप में निधन हो गया
ड्यूटी बजाते हुए शहीद किशोर को हार्ट अटैक का जोरदार झटका आया और उनका निधन हो गया, किशोर उम्र के 19 वर्ष से सेना में शामिल हो गए थे और उन्होंने सिलीगुड़ी और जालंधर में ड्यूटी कर देश की सेवा की
2019 में उनकी बदली अहमदनगर के मिलिट्री कैंप में हुई और यही ड्यूटी करते हुए तेज हृदयविकार के झटके से उनका निधन हो गया और वह शहीद हो गए आज उनका पार्थिव शरीर उनके मूल गांव बीबी पहुंचेगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा