
नागपूर
नागपुर में बारिश की जोरदार वापसी
नागपुर में आज दोपहर को अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश की जोरदार वापसी हुई, पिछले 30 मिनट से जिले में कई जगह जोरदार बारिश हो रही है
नागपुर जिले में कुछ दिनों से गायब बारिश ने आज अचानक जोरदार वापसी करते हुए धुआंधार बारिश से नागपुर जिले को सरोबार कर दिया
अगले 3 दिन मागपुर जिले सहित विदर्भ में कई जगह अच्छी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है