
नागपूर
गर्लफ्रेंड का रखा व्हाट्सएप स्टेटस, पूछने पर गर्लफ्रेंड को लकड़ी से पीटा
व्हाट्सएप पर गर्लफ्रेंड का स्टेटस रखने पर युवक से उस गर्लफ्रेंड ने पूछताछ की तो आरोपी युवक ने गर्लफ्रेंड पर लकड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया
जरिपटका निवासी पारस (27 वर्ष) और युवती(22वर्ष) की 4 वर्षों से मित्रता थी, कुछ दिनों पहले अनबन होने पर युवती ने पारस से बातचीत बंद कर दी थी 15 दिन पहले दोनों में फिर समझौता हो गया और मित्रता पूर्ववत हो गई थी
पारस ने उस युवती को लेकर व्हाट्सएप पर एक स्टेटस रखा जिसे देखकर युवती अपने बहन के साथ पारस से इस बाबत पूछताछ करने के हसनबाग नंदनवन पहुंची और पारस से मिलकर व्हाट्सएप स्टेटस के बारे में पूछताछ की
पारस ने युवती और उसकी बहन से अश्लील गालीगलौज की और लकड़ी से मारकर युवती को घायल कर दिया, पुलिस ने आगे की जांच शुरू की