
युवा
ओलंपिक में भारत गोल्ड मेडल जीतने के करीब,रवि दहिया ने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर किया पक्का
ओलंपिक भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, पहलवान रवि दहिया ने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई और इसी के साथ सिल्वर मेडल पक्का कर लिया फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने का चांस उनके हाथों में है
भारतीय पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने सेमीफाइनल (57 किलो) में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हरा दिया है. दहिया ने सेमीफाइनल में जीत हासिल करके अपना सिल्वर मेडल पक्का किया जबकि भारत को टोक्यो ओलंपिक में चौथा पदक दिलाया. सुशील कुमार के बाद कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले दहिया दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. हालांकि फाइनल में गोल्ड जीत उनके पास मेडल का रंग बदलने का मौका है.