
मारा-पीटा, बाल खींचकर दीवार में मारा सिर: हनी सिंह के ख़िलाफ़ पत्नी शालिनी ने करवाया केस दर्ज
मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह के ख़िलाफ़ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दायर करवाया है। शालिनी ने ‘द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट’ के तहत तीस हजारी कोर्ट में याचिका दी। कोर्ट ने हनी सिंह के ख़िलाफ़ एक नोटिस जारी कर 28 अगस्त से पहले जवाब देने को कहा गया है।
कोर्ट ने उनका स्त्रीधन उन्हें वापस देने और जो प्रॉपर्टी उनके और हनी सिंह के नाम पर है उसे भी बेचने पर रोक लगाई।
कहा जा रहा है कि शालिनी ने अपनी याचिका में हनी सिंह समेत उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसमें हनी सिंह के माता पिता और उनकी बहन का भी नाम शामिल है।
शालिनी ने कोर्ट में कई घटनाओं का जिक्र किया है जब उनके साथ ज्यादती हुई। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें मारा पीटा जाता रहा, उनके बाल खींचे गए, दीवार में सिर मारा गया। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें हनी सिंह से शादी के बाद कभी घर में आने वाला कोई पैसा नहीं मिला। सब कुछ सिंगर के माता पिता के पास जाता था।