
नागपूर
नागपूर में 3 ऑगस्ट से दुकानें रात 8 बजे तक खुली रह सकेंगी
नागपूर में कल 3 अगस्त से सभी दुकाने रात 8:00 बजे तक खुली रह सकेंगे ऐसे निर्देश स्थानिक प्रशासन में जारी कर दिए
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण जहां कम है ऐसे 25 जिले के व्यवसायिक और दुकानदारों को महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी राहत देते हुए दुकान में 8:00 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी थी,उन 25 जिलों में नागपूर का भी समावेश है
सभी दुकानें ,माल,जिम, सलून, ब्यूटी पार्लर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे तक जबकी शनिवार को दोपहर 3 बजे तक खोलने की अनुमती
गार्डन, प्ले ग्राउंड, साइकलिंग को भी अनुमती
मल्टीप्लेक्स और सिनेमा थिएटर बंद रहेंगे, मंदिर और पूजा स्थल भी बंद रहेंगे
सभी रेस्टोरेंट्स को 50 % क्षमता के साथ सोमवार से शुक्रवार दोपहर 4:00 बजे तक खोलने की अनुमति, पार्सल और टेक अवे अभी जैसे शुरू है वैसे ही रहेंगे