
इसी महीने आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, अक्टूबर में आएगा पीकः रिपोर्ट में दावा
देश में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर भारत में कभी भी दस्तक दे सकती है. इसी बीच विशेषज्ञों ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आखिर कोरोना की तीसरी लहर कब दस्तक देगी. उनका कहना है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर इस महीने से दस्तक दे सकती है. विशेषज्ञों ने कहा है कि अगस्त के महीने में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, जिसमें रोजाना एक लाख कोरोना के मामले सामने आएंगे.
अक्टूबर में चरम पर होंगा कोरोना संक्रमण
जानकारों और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के महीने में शुरू होने वाली तीसरी लहर अक्टूबर में अपने चरम पर जा सकती है. दूसरी लहर में कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए केंद्र ने राज्यों से ऑक्सीजन, दवा समेत अन्य जरूरी सामानों को पहले ही उपलब्ध रखने का निर्देश दिया है.
ज्यादा खतरनाक नहीं होगी तीसरी लहर
हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक नहीं होगी, विशेषज्ञों ने बताया कि दूसरी लहर में देश में हर रोज 4 लाख नए मामले देखने को मिले थे, लेकिन अब डरावनी तस्वीर नहीं दिखेगी. कोरोना की स्थित के बारे में अनुमान लगाने वाले विशेषज्ञों का आकलन एक गणितीय मॉडल पर आधारित था. मई में आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर ने कहा कि भारत के कोरोना वायरस का प्रकोप आने वाले दिनों में गणितीय मॉडल के आधार पर चरम पर हो सकता है.