
वाड़ी में डेंगू से शिक्षिका की मौत
नागपूर ग्रामीण में कोरोना के बाद अब डेंगू का बढ़ता संक्रमण लोगो की जान ले रहा है और मौत के आंकड़े दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है,ऐसी ही घटना अब वाड़ी में सामने आई है और शिक्षिका को डेंगू के वजह से जान गवानी पड़ी
वाड़ी नगर परिषद क्षेत्र कोरोना के गंभीर संकट से गुजरने के बाद अब डेंगू बीमारी ने क्षेत्र में प्रवेश कर लिया है. रविवार सुबह धम्मकीर्तिनगर निवासी शिक्षिका शिल्पा उमेश कापसे (42) वर्ष की डेंगू के उपचार दरम्यान मृत्यु हो गई. इस घटना से क्षेत्र के नागरिकों में डेंगू को लेकर चिंता व आक्रोश दिखाई दिया. नगर परिषद प्रशासन से डेंगू की रोकथाम के संबंध में शीघ्र उपाययोजना करने की मांग की गई.
शिल्पा उमेश कापसे वानाडोंगरी की एक स्कूल में शिक्षिका थी. इसी के साथ वह परिसर के छात्रों का नृत्य प्रशिक्षण वर्ग भी संचालित करती थी. गुरुवार को बुखार आने से उसे मारोतीनगर स्थित निजी अस्पताल में उपचारार्थ ले जाया गया था. रविवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर डिफेंस में कार्यरत उसके पति उमेश कापसे द्वारा उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उपचार के दौरान दोपहर में उसकी मृत्यु हो गई.