
बाइक पर सवार पति पत्नी को ट्रक ने मारी टक्कर, पति की मौत
नागपुर. कपिलनगर चौक पर बाइक पर सवार पति-पत्नी को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. पत्नी के सामने ट्रक चालक ने पति को कुचल दिया. मृतक की पहचान श्रीकृष्णनगर, झिंगाबाई टाकली निवासी राजू नारायण सुपटकर (35) के रूप में हुई है. वे शुक्रवार रात 8 बजे पत्नी हर्षा के साथ दुपहिया वाहन क्र. एमएच-31/बीआर-7518 से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. रास्ते में कपिलनगर चौक पर सिग्नल की बत्ती लाल होने के कारण उन्होंने बाइक रोक ली और सिग्नल हरा होने का इंतजार करने लगे. इसी दौरान ट्रक क्र. एमएच-40/वाय-0258 के चालक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे राजू का संतुलन बिगड़ गया. पत्नी दूसरी तरफ गिरी लेकिन राजू ट्रक की चपेट में आ गए.
कुछ राहगीरों की मदद से राजू की पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी . खबर मिलते ही कपिलनगर पुलिस मौके पर पहुंची. राजू को उपचार के लिए मेयो अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक रामपुर, मध्य प्रदेश निवासी रामभगत पांडे (25) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.