
ब्रेकिंग न्यूज़:महाराष्ट्र में मिला जीका वायरस का पहला मरीज
महाराष्ट्र राज्य कोरोनावायरस के संकट से अभी उभरा भी नहीं था की राज्य के लिए बड़ा संकट सामने आया है
जीका वायरस का पहला मामला महाराष्ट्र में सामने आया है. पुणे जिले की पुरंदर तहसील में एक 50 वर्षीया महिला में वायरस का संक्रमण मिला है. मरीज की स्थिति ठीक है.’
पुणे के पुरंदर जिले की निवासी 50 वर्षीया महिला को बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. जांच में महिला में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि की गयी. हालांकि, महिला के स्वस्थ्य होने पर उसे अब घर भेज दिया गया है. बताया जाता है कि संदेह के आधार पर जांच के लिए पांच सैंपल भेजे गये थे, जिनमें से एक मामले में जीका पॉजिटिव की पुष्टि की गयी.
मालूम हो कि जीका वायरस एडिस मच्छर के काटने से होता है. इससे संक्रमित होने पर डेंगू के समान ही लक्षण पाये जाते हैं. जीका संक्रमितों को बुखार, चकत्ते और जोड़ों का दर्द होने लगता है. हालांकि, अधिकतर मामलों में कोई लक्षण भी नहीं मिलता है. विशेषज्ञों का कहना है कि जीका वायरस के संक्रमण से कुछ लोगों में लकवा की शिकायत भी आ सकती है.