
नागपूर
नागपूर में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में भारी बढ़ोतरी
नागपूर दि 31 जुलाई: जिले में आज कोरोना संक्रमण के आंकड़े में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली,जहां पिछले कुछ दिनों से दैनिक आंकड़े 3 से 7 के बीच आ रहे थे वो आज बढ़कर 24 हो गया जो नागपुरवासियो की चिंता बढ़ा सकती है
पिछले 24 घंटो में नागपूर जिले में 7354 लोगो की कोरोना टेस्ट की गई जिसमे 24 कोरोना पॉजिटिव मिले( शहर 17+ ग्रामीण 7+ जिले के बाहर 0 का समावेश है) वही आज 0 मौत हुई जिसमे शहर में 0 और जिले के बाहर के 0 व्यक्ति का समावेश है,ग्रामीण में 0 मौत हुई। 11 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए
नागपूर जिले में अब सिर्फ 206 एक्टिव कोरोना मरीज बचे है जिसमे शहर में 163 , ग्रामीण में 39 और जिले के बाहर के 4 का समावेश है