
युवा
ओलंपिक :सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु, अब कांस्य के लिए खेलेंगी
ओलंपिक में आज भारत को झटका लगा और स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु बैडमिंटन के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में शनिवार को भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु की सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हारकर ओलिंपिक में लगातार दूसरे रजत पदक से चूक गयीं. सेमीफाइनल में बेहतरीन शुरुआत करने के बावजूद भारतीय खिलाड़ी विश्व नंबर एक खिलाड़ी के सामने समय गुजने के साथ ही सिंधु की मुकाबले पर पकड़ कमजोर पड़ती गयी और ताई जू यिंग ने भारतीय खिलाड़ी को सीधे गेम में 21-18, 21-12 से मात देकर उनका फाइनल में पहुंचने का रास्ता बंद कर दिया.
बहरहाल, सिंधु के लिए पदक का रास्ता अभी बंद नहीं हुआ है और वह अब कांस्य पदक के लिए लड़ाई लड़ेंगी. कांस्य के लिए सिंधु का मुकाबला 1 अगस्त को चीन की हे बिंग जिआओ के साथ होगा.