
युवा
ओलंपिक: पी वी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई
बैडमिंटन के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय बैटमिंटन स्टार पीवी सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच वर्ल्ड क्लास मुकाबला देखने को मिला। पहले सिंधु थोड़ा स्लो दिख रही थी, लेकिन फिर गेम के आगे बढ़ने पर उन्होंने रफ्तार पकड़ ली। सिंधु ने जोरदार खेल दिखाते हुए पहला गेम 21—13 से जीत लिया। यह गेम 23 मिनट तक चला और सिंधु ने पहला गेम जीतकर 1—0 की बढ़त बनाई। दूसरे गेम में भी पीवी सिंधु ने जोरदार खेल दिखाते हुए 22—20 से गेम जीत लिया है। इसी के साथ सिंधु सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।