
शिल्पा से रिश्ते ठीक नही है कहकर जबरदस्ती चूमने लगा था राज कुंद्रा: शर्लिन चोपड़ा का खुलासा
पोर्न फिल्मों के मामले में गिरफ्तार बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक के बाद एक नई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। राज के गिरफ्तार होने के बाद कई मॉडल्स ने बड़े खुलासे किए हैं। कई एक्ट्रेस ने राज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा का नाम भी शामिल है। शर्लिन ने राज पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।
शर्लिन को हाल ही में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उन्होंने इस दौरान राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में अप्रैल 2021 में दर्ज कराई एफआईआर जारी की है।
जबरदस्ती चूमने लगे राज कुंद्रा कहा शिल्पा से रिश्ते जटिल है,स्ट्रेस में रहते है
शर्लिन ने बताया है कि साल 2019 में राज कुंद्रा ने उनके बिजनेस मैनेजर को एक प्रपोजल के संबंध में कॉल किया था। शर्लिन ने बताया कि 27 मार्च 2019 को बिजनेस मीटिंग के बाद मैसेज पर बहस होने के बाद राज बिन बताए उनके घर आ गए थे। शर्लिन ने बताया कि राज उनको जबरदस्ती चूम रहे थे, उन्होंने इसका विरोध किया क्योंकि वह किसी शादीशुदा पुरुष के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती थीं।
शर्लिन ने राज और शिल्पा के रिश्ते के बारे में बताया कि राज कुंद्रा ने उनसे कहा था कि शिल्पा के साथ उनके रिश्ते काफी जटिल हैं और वह घर पर स्ट्रेस में रहते हैं। शर्लिन ने आगे कहा कि उन्होंने राज को रोका क्योंकि वह डर गई थीं और उन्हें धक्का देकर वॉशरुम में भागकर चली गई थीं।