
युवा
पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, मेडल की बढ़ी आस
बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने भारत की मेडल की उम्मीद को और बढ़ा दिया है. पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई हैं. राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया पर पीवी सिंधु ने एकतरफा जीत हासिल की. पीवी सिंधु ने 21-15 और 21-13 से रॉउंड ऑफ 16 का मुकाबला अपने नाम किया.
पीवी सिंधु ने महिला एकल अंतिम 16 में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पीवी सिंधु ने यह मुकाबला सिर्फ 40 मिनट में 21-15 और 21-13 से जीता.