
नागपूर
हिमाचल प्रदेश में हुए भूस्खलन में नागपुर के 27 वर्षीय युवती की मौत
हिमाचल प्रदेश में हुई भूस्खलन में नागपुर की युवती की मौत होने की जानकारी सामने आई है, रविवार को हिमाचल में भूस्खलन में 9 लोगों की जान गई थी जिसमें नागपुर की 27 वर्षीय युवती का भी समावेश है
नागपूर की 27 वर्षीय प्रतीक्षा सुनील पाटिल हिमाचल प्रदेश में उस टेंपो में सवार थी जिस पर भूस्खलन के बाद बड़े-बड़े पत्थर गिरे थे इसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी ,ये दुखद घटना किन्नूर जिले के सांगला चितकुल वैली में घटी थी
मारनेवाले 9 पर्यटकों की पहचान मायादेवी बियानी (55) ,उनका बेटा अनुराग बियानी (31) ,बेटी रिचा बियानी (25) सभी राजस्थान निवासी, डॉ दिपा शर्मा जयपुर निवासी,सतीश कटाबकर (34) और अमोघ बापट (27) दोनों छत्तीसगढ़ निवासी,प्रतीक्षा सुनील पाटिल नागपूर निवासी के रूप में हुई