
2 स्कॉर्पियो से 3.5 करोड़ नगद पकड़ाए, सीट के नीचे स्पेशल खांचे में थी रकम
नाकाबंदी में मध्यरात्रि फर्शी स्टाप पर 2 स्कार्पियों से कुल मिलाकर 3 करोड़ 50 लाख 9,100 रुपए की कैश बरामद हुई. 100,200, 500 और 2000 की नई करारी नोटों के बंडल स्कार्पियो की सीट के नीचे बनाए गए स्पेशल खाचे में मिले. इस मामले में दो स्कार्पियो से 4 ड्राइवर हिरासत में लिए गए.
फर्शी स्टाप पर हरिगंगा आईल मिल के पास यह कार्रवाई की गई. इसी जगह से थोड़े ही अंतर पर बिना अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 105 में दो लोगों को 1 लाख 50 हजार रुपए कैश, नोट गिनने की दो मशीनें, मोबाइल जब्त किए गए. प्राथमिक जांच में कैश का गुजरात कनेक्शन सामने आया है.
नोटों के बंडल रखने सीट के नीचे स्पेशल खाचा
पकड़े गए ड्राइवरों में आरोपी शिवदत्त महेंद्र गोहील (30, सिमर,उना, गिरसोमणा), वाघेला सिलुजी जोराजी (49, वसई, चानसमान, पाटन, गुजरात), रामदेव बहादुरसिंह राठोर (24, सिमर, उमा गिरसोमणा), नरेंद्र दिलीपसिंह गोहील (27, राजुला, अमरेली, गुजरात), (यह 4 आरोपी गाडी चालक) का समावेश है. जबकि इस कैश से संबंधित फ्लैट में छापा मारकर पकड़े जाने वालों में निलेश भरतभाई पटेल(27, सांथल, मैसाणा, गुजरात) तथा जिग्नेश राजेश गिरीगोसावी (26, मैसाणा, गुजरात) शामिल है.
प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि फर्शी स्टाप पर स्थित बिना अपार्टमेंट के फ्लैट में पिछले 2 महीने से किराए पर रह रहे निलेश भरत पटेल व जिग्नेश राजेश गिरीगोसावी ने यह कैश इन चार ड्राइवरों के हवाले की थी. अब यह कैश कहां लेकर जा रहे ते, यह ज्ञात नहीं हो सका है. राजापेठ पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है. चर्चा है कि हवाले के माध्यम से यह कैश औरंगाबाद भेजी जा रही थी. इसी तरह अकोला से भी कैश कलेक्ट करने वाले थे.