
हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का ऐलान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सड़क व रेल कनेक्टिविटी में निरंतर सुधार के बाद एयर कनेक्टिविटी पर फोकस करते हुए हिसार में अंतर्राष्ट्रीय विमानन हब विकसित करने की शुरुआत की थी।
बता दें कि हरियाणा के हिसार में विमानन मंत्रालय और हरियाणा सरकार के सहयोग से एयरपोर्ट का निर्माण करवाया गया है। इसके नाम को लेकर अभी तक संशय था, जिसको अब दूर कर दिया गया है। हिसार में अंतर्राष्ट्रीय विमानन हब के विकास के लिए एक मजबूत एवं मूलभूत परिकल्पना को प्रोत्साहित करने की दिशा में हरियाणा सरकार भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) के साथ पहले ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर चुकी है।
महाराजा अग्रसेन का ही नाम क्यों चुना गया इसके पीछे भी एक कहानी है। दरअसल मुंबई मे इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाता है तो भोपाल के एयरपोर्ट को राज भोज ने पहचान दिलाई। इन दोनों ने ही लोगों की भलाई के सैकड़ों कार्य किए जो मिशाल बन गए। अब हिसार में सरकार के पास तीन नाम थे, जिसमें एक नाम स्वतंत्रता सेना लाला लाजपत राय, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और महाराजा अग्रसेन।
ऐसे में पांचवा महत्वपूर्ण धाम अग्रोहा का नाम आया तो महाराजा अग्रसेन के नाम पर चर्चा हुआ। जिनकी अग्रोहा कर्मभूमि थी और उन्हें अनोखे समाजवाद का जनक भी माना जाता है। उनके इसी योगदान ने सरकार को प्रेरित किया कि हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा जाए ताकि समाजवाद के अनोखे कार्य की गूंज जन जन तक हो। समाजवाद में सभी समाज के लोग समान अधिकार पाते हैं इसी लिए सरकार ने महाराजा अग्रसेन के नाम से हिसार इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम फाइनल किया।